रविवार को चार कोरोना संक्रमित हुए संक्रमण से मुक्त,अस्पताल से दी गयी छुट्टी
हज़ारीबाग़ जिले के 04 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए। सभी का इलाज एचएमसीएच में चल रहा था। सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर की। वहीं सभी के स्वस्थजीवन की कामना की गई। उपस्थित मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट एवं सिविल सर्जन ने सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टिप्स दिए गए।।उन्होंने कहा कि जब भी घर सेनिकले मास्क पहनकर ही निकलें। भीड़भाड़ से बचें अाैर दो गज दूरी का अवश्य पालन करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते रहे।