नौ माह से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सोहन रविदास हर हाल में मिलेगा न्याय - गौतम कुमार


इचाक प्रखंड के अलोंजा खुर्द निवासी सोहन कुमार दास पिता लाटो रविदास बीते वर्ष 29 सितंबर को टेलर संख्या RJ02GB5772 के द्वारा पीछे से धक्का मारने के कारण दाहिना पैर पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।इलाज के लिए सदर हजारीबाग से रांची गुरुनानक हॉस्पिटल में इलाज चला।जिसमें परिजनों द्वारा थाना में 19/9/2019 को केस दर्ज किया गया जिसका कांड संख्या 254/19 है।बीते नौ माह में पीड़ित परिवार को ईस लॉक डाउन में भी किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला।जबकि इलाज में बारह लाख रुपया से अधिक कर्ज लेकर खर्च कर चुके है। सोहन एक गरीब परिवार से तालुक रखने वाला इकलौता कमाऊ सदस्य है,जो मिटी के टूटे फूटे मकान में रहने को मजबुर है। सोहन परिवार का भरण पोषण ट्यूशन पढाकर करते रहे।अभी तक किसी प्रकार के सरकारी सहायता नहीं मिल पाया है।आगे भी पैर का स्थिति बहुत दैयनिय हो चुका है।पैर में लगा रड स्क्रू बोल्ट से पैर में संक्रमण बढ़ते जा रहा है।सामाजिक पहल पर डॉ कौशल कुमार के द्वारा लॉक डाउन के अवधि में घर जाकर किसी तरह  नियमित उपचार हो पा रहा है। पैर में संक्रमण बढ़ने के कारण अगर अच्छा से इलाज नहीं हो पाएगा तो पैर काटने की नौबत अा सकती है।सूचना मिलते ही युवा नेता गौतम कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।गौतम कुमार ने इचाक थाना सब ईस्पेक्टर संजय सिंह से फोन पर कांड की जानकारी लिए व मुआवजा के बारे में बात किए।संजय सिंह ने दो से तीन दिन में मुआवजा दिलवाने की बात कहे।गौतम कुमार ने कहा कि संगठन के माध्यम से जो भी मदद होगा हम अवश्य पहल करेंगे और सरकारी आवास जल्द ही मुहैया करवाया जाएगा।मौके पर परिवार में बूढ़ी मा मंजु देवी, भाई प्रकाश राम और भाभी उमा देवी मौजूद थे।