बेडम बना टापु , टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं लोग, पुल निर्माण में हुई देरी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण



बिनोद कुमार -

बेडम बना टापु , टाटीझरिया प्रखंड कार्यालय नहीं आ पा रहे हैं लोग, पुल निर्माण में हुई देरी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण

टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश से कोनार नदी में उफान आ गया है। जिससे कोनार नदी के उस पार बसे गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। पुल इस वक्त निर्माणाधीन है। ग्रामीण पुल के नीचे नदी में बना रास्ता से फिलहाल सफर पूरा करते थे। जो अभी बारिश की पानी की वजह से लोग आर-पार नहीं हो पा रहे हैं। अब, प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लोगों को मंगरपट्टा से जबरा-दारू होकर लगभग पंद्रह किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ रहा है। आजसू नेता लालमोहन कुमार महतो ने बताया कि अभी तो बरसात शुरू हुआ है। क्षेत्र के बेडम, जुल्मी, पलमा, हुरलुंग, आंगो, चुरचू, चतरोचट्टी, टुटकी, कीमो, उदलु, गोविंदपुर, सिमरा, जोभी व अन्य गांव के ग्रामीणों को पूरा बरसात कष्ट करना पड जाएगा। पुल निर्माण में विलंब होने की वजह से यह दिन देखना पड रहा है। इन गांवों के लोगों का हर काम की वजहों से हर रोज प्रखंड मुख्यालय आना जाना होता है। अब ऐसे में ग्रामीणों को खासकर निर्धन परिवारों के समक्ष बडी समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्यालय तक पहुंचने के लिए उन्हें पंद्रह किलोमीटर से भी अधिक की दूरी पैदल ही सफर करना पड रहा है। वहां के स्थानीय लोग सुखदेव महतो , नारायण महतो , लालमोहन महतो, द्वारिका महतो , देवनारायण महतो ,राजु महतो, रितलाल महतो समेत अन्य ने जल्द बनाने की मांग किया ।