वैश्विक महामारी कोरोना के आपदा काल में समाज के कई सक्षम और संपन्न लोग समाजसेवा में निरंतर अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। हजारीबाग के लक्ष्मी हीरो शोरूम के संचालक अनिल शर्मा भी अपने स्तर से असहाय लोगों की मदद में तत्पर हैं और समाज के छूटे हुए लोगों तक मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में इनके द्वारा सदर विधायक मनीष जायसवाल को भी आवाम के बीच बांटने हेतु हजारों मास्क उपलब्ध कराया गया। लक्ष्मी हीरो की ओर से सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय पंहुचकर उन्हें यह मास्क आयुष बिवाल ने सौंपा।
इधर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सेवा के इस भाव के लिए लक्ष्मी हीरो के संचालक अनिल शर्मा के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने समाज के ऐसे सभी सक्षम लोगों से अपील करते हुए उन्हें अपने स्तर से विपदा की इस घड़ी में असहाय और जरूरतमंदों के लिए आगे आने का आह्वान किया ।