वर्षों तक डंपिंग यार्ड बनकर विरान पड़ा ऐतिहासिक सिम्पसन तालाब फिर हुआ रौशन, बना खूबसूरत तफ़रीहगाह
डीडीसी विजया जाधव की सोच ने बदल दी वीरान पड़े इस तालाब की तस्वीर
सदर, मांडू, बरकट्ठा विधायक सहित कई अन्य गणमान्यों ने किया सिम्पसन पार्क का भव्य उद्घाटन
जिला परिषद सहित कई विधायकों के विधायक निधि से महज 05 महीने में ही बनकर हुआ तैयार
सिम्पसन पार्क के रूप हजारीबाग वासियों को मिला आकर्षक सैरगाह का तोहफ़ा- मनीष जायसवाल
वर्षों तक डंपिंग यार्ड बनकर विरान पड़ा हजारीबाग शहर अवस्थित ऐतिहासिक सिम्पसन तालाब फिर एक बार ऐसा रौशन हुआ की यह शहर का एक खूबसूरत और बेहतरीन तफ़रीहगाह बनकर उभरा। और यह संभव हो सका हजारीबाग उप विकास आयुक्त विजया जाधव की नेक और क्रिएटिविटी सोच के बदौलत। हजारीबाग किस तालाब तक जाने में लोग डरते थे। इसके नाम मात्र से ही एक भय ओर खौफ का एहसास होने लगता था। दिन में यहां चिकेन- मटन का बाज़ार लगता था साथ ही ताड़ी खाना बनकर रह गया था। बदबू ऐसी की नाक बंद किए बगैर यहां खड़ा होना भी मुश्किल था ।
सन् 1857 में अंग्रेज कलक्टर सिम्पसन ने अपने आवास रोटरी हाउस के सामने इस तालाब की नीव रखी थी। इस तालाब के किनारे अनेकों खजूर के पेड़ लगाए गए थे। तालाब की खासियत यह थी कि इसका पानी कभी सूखता नहीं था। यहां का पानी भी मीठा था।
डीडीसी विजय जाधव की पहल पर इसे ऐसा निखार दिया गया की इसकी खूबसूरती देख कोई भी बरबस इस तालाब की दीदार को आकर्षित हो जाए। तालाब के चारों और पाथवे का निर्माण कर इसे एक बेहतरीन और मनभावन तफ़रीहगाह का स्वरूप प्रदान किया गया है। सिम्पसन पार्क को हरे- भरे घासों और सुनहरे स्टेचुओं के साथ सतरंगी विद्युतीय रौशनी से पाटा गया है। परिसर में बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष झूले और व्यायाम के लिए विशेष यंत्र लगाए गए हैं। पार्क के बीचोंबीच आकर्षक वाटर फाउंटेन लाइट लगाया गया है। मुख्य द्वार पर झारखंडी संस्कृति और सभ्यता की अमिट झलक भी प्रदर्शित की गई है। पार्क में जगह- जगह बेंच और कई सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। तालाब के चहुंओर आकर्षक रेलिंग और सीढ़ियों को भी अनोखा स्वरूप दिया गया है ।
उक्त सिम्पसन पार्क का भव्य उद्घाटन रविवार की संध्या को सदर विधायक मनीष जायसवाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य कुमकुम देवी, विनोद मेहता, बसंत मेहता, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, वार्ड पार्षद विजय चौधरी और उप विकास आयुक्त विजया जाधव सहित अन्य गणमान्य जनों ने संयुक्त रूप से फिता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त पार्क का निर्माण महज करीब 05 माह में जिला परिषद और जिले के सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, मांडू विधायक जयप्रकाश भई पटेल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के विधायक निधि की राशि के सहयोग से बना है। पार्क उद्घाटन के पश्चात सदर विधायक मनीष जायसवाल और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने पार्क का विचरण करने हुए सैर कर सुखद अनुभूति का एहसास किया। मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की सिम्पसन पार्क के रूप में हजारीबाग वासियों को कोरोना आपदा काल के बीच एक बड़ा सैरगाह के रूप में सौगात मिला ।