अनंत में समा गया दारू का अनंत उर्फ अंतु , सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद लड़ रहा था ज़िंदगी और मौत की लड़ाई , सैकड़ों दुआएं भी हुए बेअसर


दारू-सड़क दुर्घटना में घायल अनंत सिन्हा उर्फ अंतु ने बुधवार की रात्रि को अंतिम सांस ली और हमेशा हमेशा के लिए अनंत में समा गया दारू अनंत उर्फ अंतु। मृतक युवक की उम्र 40 वर्ष थी और वह घटना वाले दिन 2 जून को दारू स्तिथ नानी घर से अपने घर रविन्द्र पथ हज़ारीबाग के शाम को निकला था पर दारू से एक किलोमीटर की दूरी पर पेटो चौक में हाइवा ने उसे बुरी तरह चपेट में लिया था। गंभीर हालत में उसे श्रीनिवास अस्पताल डेमोटाण्ड में भर्ती किया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। अंतु के लिए पूरा दारू प्रखंड के लोग दुआ कर रहे थे कि वह स्वास्थ्य हो जाये पर वैसा हो ना सका। मेडिकल कॉलेज हज़ारीबाग में उसका कोरोना टेस्ट कर पोस्टमॉर्टम की गई जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार दारू बासोबार स्तिथ सेवाने नदी के तट पर किया गया। अनंत की मौत की खबर सुनकर पूरा क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत  और उदास दिखे उसके परिजनो और दोस्तो का रो रो कर बुरा हाल था।बासोबार फुटबॉल मैदान में गणपति बप्पा की प्रतिमा उठाकर लगातार  पंद्रह वर्षी तक पूजा करने में अंतु की सबसे अग्रणी भूमिका रही है और वह गणपति बप्पा का बहुत बड़ा भक्त था।