बिनोद कुमार -
पानी रोको, पौधा रोपो अभियान से लोगों को मिल रहा रोजगार ।
बीडीओ ने मनरेगा योजनाओं का किया औचक निरीक्षण ।
मनरेगा योजना के तहत प्रखंड अंतर्गत पानी रोको, पौधा रोपो अभियान में सैकड़ों मजदूरों को काम मिल रहा है । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना,वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना अन्तर्गत आम बागवानी, मिश्रित बागवानी,टीसीबी, नाला जिर्णोद्धार,डोभा, मेडबंदी,खेल मैदान का विकास आदि कार्य किया जा रहा है। इसमें मनरेगा के सक्रिय मजदूरों एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कोरोना वायरस महामारी और लाकडाउन के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट में मनरेगा ग्रामीण क्षेत्रों में आजिविका का मुख्य साधन बन गया है। इसमें काम करने वाले मनरेगा मजदूरों को जहां एक ओर रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी परिसंपत्तियों का निर्माण हो रहा है ।
बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर कबिलासी और पुनाई पंचायत का औचक दौरा कर गाडीसाडम में बांधनाला का जीर्णोद्धार, तिउज में बन रहे खेल मैदान, पुनाई में कौशिक देव और उमेश देव के खेत में बन रहे डोभा,हरली में बसंत कुमार के जमीन पर आम बागवानी योजना का औचक निरीक्षण किया और उक्त योजना की उपयोगिता एवं गुणवत्ता के साथ साथ कार्य कर रहे मजदूरों का सत्यापन किया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीडीओ सह सीओ राम रतन कुमार वर्णवाल के साथ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो परवेज़, ग्राम रोजगार सेवक राजीव कुमार, मनोज कुमार, मो सफीक आदि शामिल थे।