सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रचाया ब्याह


सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रचाया ब्याह

दारू-कोविड 19 के कारण पिछले कई माह से शादियां होनी रुकी हुई थी पर धीरे धीरे लोगों के घरों में सहनाई बजनी शुरू हो गई है विवाह मंडप सजने लगी है। सबसे बड़ी बात है कि होने वाले शादी समारोह में शारीरिक दूरी, मास्क, सिनेटाइजर आदि का उपयोग किया जा रहा है साथ ही जहां विवाह समारोह में चार सौ से पांच सौ लोग जुटते थे वहां सिर्फ तीस से चालीस लोग ही जुड़ रहे है और विवाह समारोह शांति पूर्वक समपन्न हो रहा है। ऐसा ही एक विवाह समपन्न हुआ पुष्पांजलि विवाह भवन हज़ारीबाग में । दूल्हा बने  दारू बक्शीडीह निवासी राकेश कुमार सिन्हा  पिता युगल किशोर प्रसाद और दीप्ति कुमारी पिता स्वर्गीय जगेश्वर प्रसाद टाटीसिलवे रांची निवासी के साथ नियमो का पालन करते हुए विवाह हुआ। वरमाला के स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के साथ बाराती सराती भी मास्क लगा कर पहुंचे थे और मास्क लगाकर ही विवाह समारोह भी समपन्न हुआ। समारोह में लोग आपस मे चर्चा करते दिखे की इसी तरह यदि सादे समारोह में विवाह समपन्न होने लगे तो लड़की के माता पिता पर अनावश्यक ताम झाम का खर्च का बोझ कम हो जाएगा और दहेज प्रथा को भी समाप्त करने में मददगार साबित होगी।