विश्व रक्तदान दिवस पर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने थैलेसीमिया पीड़ित मरीज के सहयोगार्थ किया स्वैच्छिक रक्तदान


विश्व रक्तदान दिवस पर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने थैलेसीमिया पीड़ित मरीज के सहयोगार्थ किया स्वैच्छिक रक्तदान

सच्चा इंसान वही है जो दूसरों के दर्द में काम आएं- रंजन चौधरी

-
रविवार को विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर एक थैलेसीमिया पीड़ित मरीज की जिंदगी बचाने के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और इंसानियत की मिसाल पेश की। उन्होंने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल अवस्थित रेडक्रॉस द्वारा संचालित ब्लड बैंक में खुद पहुंचकर स्वैच्छिक रक्तदान किया और थैलेसीमिया पीड़ित मरीज को सहयोग की। इससे पूर्व भी आपातकालीन स्थिति में विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी कई बार रक्तदान करके कई जिंदगियों को नवजीवन प्रदान कर चुके हैं। बतौर सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि श्री चौधरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में सदैव जरूरतमंदों की मदद और सेवा में समर्पित भाव से तत्पर और सक्रिय रहते हैं और विगत करीब छः वर्षों से विधायक कार्यालय में सहयोग की मांग को लेकर पंहुचने वाले सैकड़ों लोगों को इन्होंने ससमय रक्त उपलब्ध कराया है ।

रंजन चौधरी कहते हैं की वे सदर विधायक मनीष जायसवाल को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हीं के सेवाभावी कार्यों से प्रभावित होकर इन्होंने भी जरूरतमंदों की सेवा को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लिया है। वे कहते हैं कि रक्तदान जिंदगी देने की एक पहल है, जिसमें हर इंसान को आगे आकर रक्तदान हेतु अपना हाथ स्वेक्षा से आगे बढ़ाना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की जान बच सकें और हमारा रक्त किसी की रगों में जिंदगी बनकर दौड़ स सके। उन्होंने यह भी कहा की सच्चा इंसान वही है जो दूसरों के दर्द में काम आएं ।