बीडीओ ने मजदूरों के बीच पहूंचकर मनरेगा में कार्य करने के लिए किया प्रेरित।
दारू प्रखंड के दिगवार पंचायत के रहमदगा, रचंगा और अम्बादोहर गांव में बड़ी संख्या में लोग लाकडाउन अवधि में वापस अपने घरों को लौटे हैं। इन प्रवासी मजदूरों को तत्काल राहत के तौर पर मुख्यमंत्री आहार पैकेट दिया जा रहा है। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने दिगवार पंचायत का दौरा कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच प्रवासियों को आहार पैकेट वितरित किया । इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों से मनरेगा के तहत कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान बीडीओ ने ग्राम रोजगार सेवक के माध्यम से प्रवासी मज़दूरों को मनरेगा जॉब कार्ड भी बनाकर दिया, ताकि सभी मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य देकर उनके आजिविका को बनाये रखा जा सके। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का निर्माण किया जा सके। बीडीओ ने उपस्थित मुखिया और ग्राम रोजगार सेवक को अधिक से अधिक योजनाओं को लेते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर बीडीओ राम रतन कुमार वर्णवाल, मुखिया शांति देवी, ग्राम रोजगार सेवक बालेश्वर प्रसाद, महेंद्र मुर्मू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।