सभी मजदूर मनरेगा में कार्य कर बनें आत्मनिर्भर।
प्रवासी मज़दूरों के बीच पहूंचकर विधायक अमित कुमार यादव ने मुख्यमंत्री आहार पैकेट का वितरण किया। गुरुवार को कबिलासी पंचायत भवन में कबिलासी पंचायत के प्रवासी मज़दूरों को आहार पैकेट के साथ ही मनरेगा का जाबकार्ड भी प्रदान किए। उन्होंने उपस्थित प्रवासी मज़दूरों से कहा कि सभी को मुख्यमंत्री आहार पैकेट मिलेगा। लेकिन ये तत्कालिक राहत के लिए है।आप सभी मनरेगा योजनाओं में कार्य करें। इसमें आप सभी को नियमित रूप से कार्य मिलेगा। इससे रोजगार के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचयन और फलदार वृक्षारोपण से गांवों को समृद्ध होने का मौका मिलेगा। विधायक बरकटृठा विधानसभा क्षेत्र ने यह भी कहा कि सरकार प्रवासियों को उनके योग्यता के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर विधायक अमित कुमार यादव के अतिरिक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, मुखिया कबिलासी राखी देवी, विधायक प्रतिनिधि बसंत सिंह, वार्ड सदस्य रमेश राणा,सुदामा गिरि, गोपाल देव, धर्मेंद्र कुमार,संजय प्रजापति,अशोक रविदास सहित सभी प्रवासी उपस्थित थे।