मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर ऐतिहासिक उपलब्धियों व कोविड-19 से संबंधित जानकारी युक्त पीएम मोदी के संदेश पत्र जन-जन तक पहुंचाने का किया श्रीगणेश
पीएम मोदी के अबतक का कार्यकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है- मनीष
बुधवार को हज़ारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित नगर पश्चिमी व नगर पूर्वी के अध्यक्षों के साथ मोदी सरकार के दूरसे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर ऐतिहासिक उपलब्धियों व कोविड-19 से जुड़ी जानकारी युक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के अभियान का श्रीगणेश सदर विधायक सह नगर के कार्यक्रम प्रभारी मनीष जायसवाल ने शहर के बड़ा अखाड़ा चौक से किया यहां से आसपास के चौक चारहें में पहुंचकर व्यक्तिगत स्तर से आवाम से मिलकर उन्हें पीएम मोदी का पत्र सौंपा। यहां से कोर्रा चौक पहुंचे और यहां भी आसपास के लोगों से एक-एक करके मिलते हुए सभी तक प्रधानमंत्री जी का संदेश पहुंचाया। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह में मास्क और हाथ में ग्लब्स पहनकर कार्यक्रम को अंजाम दिया। पीएम मोदी के संदेश पत्र में जहां उनके कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों का बखान है वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी भी शामिल है। संदेश पत्र में लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर "आत्मनिर्भर भारत" के लक्ष्य प्राप्ति हेतु लोगों से संकल्प भी दिलाया जा रहा है साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बरकरार रखना और कोविड-19 से लड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य एवं अभियान को आगे बढ़ाने हेतु सदैव प्रयासरत रहने हेतु संकल्प भी दिलाया गया ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी के अब तक का कार्यकाल भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय हैं। मोदी सरकार के स्वर्णिम काल में जहां संपूर्ण विश्व में भारत की आन बान शान बड़ी वहीं देश के अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सीधे विकास की किरणें पहुंची।
उक्त व्यक्तिगत संपर्क अभियान के दौरान उक्त कार्यक्रम के नगर सह प्रभारी राणा राहुल प्रताप सिंह, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिन्हा, पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रफुल कुमार, सतीश दराद,भरत भूषण पांडेय, सरदार कुलदीप सिंह, ऋषि शर्मा, सुमन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।