इचाक प्रखंड के निवासी समाज सेवी सह युवा जननेता गौतम कुमार रक्त दान कर सेवा करने की मुहिम 2010 से शुरू किए थे।


इन दस वर्षों में कुछ ही माह छोड़कर प्रत्येक तीन माह में रक्त दान करते आए है।
इन्होंने व्हाट्स एप व फेसबुक में आदर्श युवा संगठन व ब्लड डोनेशन ग्रुप झारखंड के माध्यम से अधिकतर हजारीबाग, रांची, धनबाद,कोडरमा,रामगढ़,व जमशेदपुर इत्यादि अन्य जिलों में भी हजारों लोगों को अपने व अपने टीम के सदस्यों के माध्यम से कैंप लगवाकर भी मदद किए है।अभी तक गौतम कुमार निजी तौर पर जरूरतमंदो जैसे थैलेसीमिया,एनेमिया,गर्भवती , एक्सिडेंटल, पेसेंट को खुद से 30 से अधिक बार  रक्त दान कर जिंदगी बचाने का काम करते आए है।आज के समय में हजारों युवा इनसे प्रेरित होकर झारखंड स्तर पर एक दूसरे को जरूरतमंदो के बीच रक्त दान कर मदद कर रहे है। आदर्श के युवा संगठन सेवा का मुहिम में हजारीबाग जिले में रूपेश कुमार,कुलदीप कुमार,सुनील वैध,पुरषोत्तम पांडेय,सुरेन्द्र कुमार,शुभम कुमार सोनी,उत्तम सोनी,विनीत कुमार,ब्रजेश कुमार,छोटू कुमार,सोनू कुमार,सन्नी कुमार राणा रांची व अन्य शहरों में वर्ल्ड रिकॉर्डर अमित मोदक,राजीव रंजन कुशवाहा,गौतम कुमार,रंजन कुमार, आकाश कुमार ,राम कुमार,कपिल कुमार,प्रभात कुमार इत्यादि के सहयोग से लोगों के बीच रक्तदान योधया के रूप काम कर रहे है।