इचाक प्रखण्ड के गोबरबंदा , हदारी, नरमी गाँव में 110 युवतियों को सेनेटरी पेड दिया गया


महिला मुक्ति संस्था के द्वारा जन साहस ओरगानिजेशन के सहयोग से इचाक प्रखण्ड के गोबरबंदा , हदारी, नरमी गाँव में 110 युवतियों को आटा 25किलो , चावल ,चीनी ,तेल , दाल 2 किलो , एवं नमक एक  किलो सभी को तथा सेनेटरी पेड सभी युवतियों को दिया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजित मेहता सह मुखिया प्रतिनिधि रंजित मेहता ने सभी को सामाजिक दुरी बनाकर रहने एवं सरकार के निर्देशों का पालन करने तथा प्रवासी मजदुर को मनरेगा से जुड़कर   लाभ लेने की बात सभी को बताई,संस्था के सचिव देवयानी वर्मा
  कहा कि व्यक्तिगत प्रयास से 400 से अधिक किशोरी व प्रवासी मजदुर को संस्था के लक्षित गाँव में दिया जाएगा। इस अवसर पर संस्था से लीला  देवी, अनीता देवी, सुषमा कुमारी, बबिता देवी, रवि कुमार, रानी, काजल, प्रियंका कुमारी बच्चु राम ,जरीना खातुन ने मदद की। लाभ पाने वालों में अनिशा, मौसमी, शिम्मी, ईशरत, शम्मा, नेहा, असिफा, कंचन, सगुपता, काजल, खुशबु, संध्या, तेबुनिशा
 सहित 110 लोग लाभान्वित हुवे।