मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट ने गुरूवार को सूचना भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हजारीबाग जिले में बुधवार रात को 07 नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है सभी 07 लोग बांग्लादेश से लौटे थे। 06 व्यक्ति बरकट्ठा व 01 चौपारण के प्रवासी मजदूर हैं| सभी की उम्र 27-48 वर्ष के बीच है। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से गया हवाई अड्डा में उतरने के बाद सड़क मार्ग से सन्त कोलंबस मैदान में सैम्पल लेकर बरही उपकारा में सभी को कोरन्टीन किया गया था।
उन्होंने बताया बुधवार को 07 नए संक्रमण मिलने व 13 मरीज़ों का रिपोर्ट नेगेटिव के बाद सक्रिय कोविड मरीज़ों की संख्या 31 हो गई है। जिनका इलाज एचएमसीएच में किया जा रहा है। अब तक ज़िला में 3678 संदिग्ध लोगों का सैंपल टेस्टिंग में 3315 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है तथा सक्रीय संक्रमितों की संख्या 31 है| जिसमें 95 स्वस्थ्य हुए मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है| टेस्टिंग हेतू भेजे गए 195 सैम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है |
मौके पर सिविल सर्जन ने बताया की ट्रूनेट से 44 टेस्ट किये गए है जिसमे 39 नेगेटिव तथा 5 इनवैलिड हुए है|