आरोग्यम हॉस्पिटल में 06 कोरोना फाइटर्स ने फिर जीती यह जंग


हॉस्पिटल से छुट्टी होने के बाद आरोग्यम संचालक ने भेंट किया नीम का पौधा


राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 स्पेशल डेडीकेटेड हॉस्पिटल के रूप में सूचीबद्ध किए गए हजारीबाग स्थित एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशेलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को फिर 06 कोरोना फाइटर्स मरीजों ने यह जंग जीती है। कोरोना को मात देने वाले इन 06 मरीजों के स्वास्थ्य होने के बाद घर जाने के क्रम में अस्पताल संचालक द्वारा उन्हें नीम का पौधा भेंट किया गया। घर जाने के क्रम में इन सभी के चेहरे की मुस्कान और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। इनके अस्पताल से विदाई के खुद आरोग्यम हॉस्पिटल के हर्ष अजमेरा सहित अस्पताल के कई चिकित्सक, चिकित्साकर्मी, प्रबंधन से जुड़े लोग और जिला स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। सभी कोरोना फाइटर्स ने आरोग्यम हॉस्पिटल के प्रति आभार व्यक्त करते कहा की अस्पताल कर्मियों ने जिस प्रकार हमारी सेवा की उसे हम आजीवन भूल नहीं सकते हैं।

आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की हमने एक मुहिम की शुरुआत की है कि हमारे यहां से जो भी कोरोना को मात देकर घर जाएंगे वे यहां से एक नीम का वृक्ष लेकर जरूर जाएंगे और इसे खुद अपने हाथों से लगाकर इसका लालन- पालन करेंगे और प्रकृति के प्रति अपने योगदान को सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह वृक्ष इन्हें आत्मविश्वास से लबरेज कर आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा प्रदान करेगी ।