प्रदीप प्रसाद भी रक्तदान शिविर में रहें उपस्थित.
बजरंग दल के बनैर तले किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन.
सोशल डिसटेंनसिंग का पालन करते हुवें किया गया रक्तदान
दारू प्रखंड के कोल्ड स्टोर झुमरा में बंजरग दल झुमरा के संचालक विक्की कुमार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया . जिसमें 31 सदस्यों नें रक्तदान किया .रक्तदान शिविर का आयोजन हजारीबाग के भाजपा नेता सह समाजसेवी प्रदीप प्रसाद के आग्रह पर किया गया। प्रसाद रक्तदान शिविर में पहुंचकर मास्क सैनिटाइजर एवं प्रशस्ति पत्र देकर रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाया .इस अवसर पर मुख्य रूप से दारू थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की , राजेश यादव , राजेश ठाकुर , जितेंद्र प्रसाद , प्रीत गुप्ता व श्री निवास बल्ड बैक कें डा. आर. एल . रजक , डा. आशुतोष उपस्थित थें . इसके आलावें कुलदीप कुमार , राहुल सिहं , रौशन सिंह , सुनील कुमार , पप्पू कुमार , बिटु कुमार , गोविंद कुमार , अनु राम , पिन्टू पासवान , बबलू कुमार , मनोज राम , सुनील कुमार , छोटु कुमार , रोहित कुमार सहित कुल 31 लोगों नें स्वेच्छा से रक्तदाना किया .