डॉ. भानु शंकर के यहां इलाज के क्रम में एक विद्यार्थी की हुई मौत l


मौत के बाद बढ़ते विवाद को सलटाने पहुंचे सदर विधायक सहित बड़ी और बरकट्ठा के पूर्व विधायक और कई गणमान्य लोग

शनिवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। जिसमें बरही प्रखंड के रोला ग्राम निवासी एक 25 वर्षीय युवक दिलीप कुमार का इलाज के दौरान लोहसिंहना रोड अवस्थित डॉ. भानु शंकर के निजी क्लीनिक में मौत हो गई। घटना के बाद चिकित्सक और मृतक के परिजन के बीच विवाद भी शुरू हो गया। इसकी जानकारी पाकर सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, भाजपा नेता भैया अभिमन्यु प्रसाद सहित कई लोग यहां पहुंचे और मामले को सलटाया। इधर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा की एक होनहार युवक का अल्पायु में इस तरह से असामयिक निधन होना सभी को मर्माहत कर गया। उन्होंने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से कामना की और परिजनों से मिलकर दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया ।