दारू प्रखंड के महेशरा उच्च विद्यालय में स्थित पंचायत क्वरंटाइन केंद्र से क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले 15 लोगों को घर जाने के लिए विदाई दी गई। उन्हें अगले 14 दिनों तक अपने अपने घरों में क्वरंटाइन रहने का निर्देश दिया गया । इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि ने घर जाने वाले लोगों का थर्मल स्कैनिंग करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच की है और सभी का स्वास्थ्य सही पाया गया। इस दौरान बीडीओ ने भी घर जाने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, अगले 14 दिन तक क्वरंटाइन में रहने का निर्देश दिया तथा किसी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर शीघ्र सूचना देने को कहा।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि, मुखिया लक्ष्मी देवी, विधायक प्रतिनिधि बलदेव बाबू सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।