एसपी ने की बड़ी कार्रवाई दो थाना प्रभारी हुए लाइन हाजिर, छः थानों में नए प्रभारी हुए नियुक्त


हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने जिले में कई थानाध्यक्षों की फेरबदल की है वहीं दो थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी किया है ।इसमें बरही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार को बड़कागांव अंचल के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी,पेलावल इंस्पेक्टर सह ओपी प्रभारी उत्तम तिवारी को बरही अंचल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी, चनेश्वर किस्कू को उरीमारी ओपी से चुरचू थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किए गए। लोहसिंगना थाना में पदस्थापित ओमप्रकाश पांडे को चरही थाना प्रभारी बनाया गया। कोर्रा थाना में पदस्थापित महेंद्र बैठा को डाड़ी कला थाना प्रभारी डाड़ी कला में पदस्थापित धनंजय सिंह को कटकमदाग थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किए गए। वहीं  कटकमदाग थाना प्रभारी गौतम कुमार और चरही थाना प्रभारी जलधार तिग्गा को लाइन हाजिर किया गया।