कोरोनावायरस के संक्रमण से जिला को मुक्त कराने को लेकर उपायुक्त ने मुखिया जनों को लिखा पत्र|


कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग की जताई उम्मीद|

उपायुक्त हजारीबाग डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में आपदा की स्थिति से निपटने एवं  कोरोना संक्रमण मामले से जिला को मुक्त कराने में सहयोग की उम्मीद जताई है।
     उपायुक्त ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि लॉक डाउन 2.0 के बाद से देश के कई महानगरों से लगभग 15 हजार से अधिक प्रवासी अपने गांव को पहुंच चुके हैं। इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर वापसी की संभावना है। उन्होंने बताया 5 मई के बाद आने वाले कुल 26 प्रवासियों में कोरोना के संक्रमण पाए गए हैं।
   कोरोना महामारी एवं आपदा के काल में 14वें वित्त मद की राशि से वित्त आयोग के मार्गदर्शिका के अनुरूप मुखियागण अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम हेतू सार्वजनिक उपयोग के भवन यथा पंचायत सचिवालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, बाजार हाट, बैंक, डाकघर आदि को रोगाणुनाशक छिड़काव कर इलाके को रोगाणुमुक्त मुक्त करने को कहा है।  इसके अलावा पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक नालियों-गलियों, ग्रामीण पथों की साफ-सफाई एवं कचरा उठाव सहित सैनिटाइज करने वाले सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराने आदि का कार्य कराने की सलाह दी।
       पंचायत स्तर पर कोविड-19 प्रसार रोकने के लिए सरकार के दिशानिर्देशों को आम लोगों तक सूचनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने सहित कोरन्टीन  नियमों के सफल अनुपालन के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। कोरन्टीन केंद्रों के संचालन में एवं जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्य पदार्थों को पहुंचाने जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने मुखिया जनप्रतिनिधियों से की।