कटकमदाग प्रखंड स्थित कूद और सलगावां क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवास कर रहे श्रमिकों के बीच बांटा गया सत्तू- मास्क


सदर विधायक का नमो आहार केंद्र लगातार 59 वें दिन रहा शुचारू

जनकल्याण ही हमारे जीने का है एकमात्र उद्देश्य- मनीष

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सदर विधायक मनीष जायसवाल का नमो आहार केंद्र भोजनालय मंगलवार को लगातार 59 वें दिन शूचारू रहा। यहां प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी करीब 500 से अधिक लोगों ने चावल, दाल और सब्जी खाकर अपनी भूख मिटायी। इधर विधायक श्री जायसवाल के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित कूद और सलगावां पंचायत भवन स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवास कर रहे श्रमिकों के बीच स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा इनके बीच जाकर इनकी समस्याओं को धरातल पर जाकर समझा और विधायक श्री जायसवाल की ओर से इन्हें अल्पाहार हेतु सत्तू पैकेट और फेस कवर के रूप में मास्क उपलब्ध कराया। क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों ने विधायक श्री जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जनकल्याण ही हमारे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। वे कहते हैं की मेरे लिए राजनीति समाज सेवा का माध्यम मानते हैं और मैं सदैव इसे आत्मसात करते हुए जन सेवा में तत्पर रहने का हर संभव कोशिश करता हूं।