सरकारी चापाकल अतिक्रमण करने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई : बीडीओ


दारू प्रखंड अंतर्गत कई स्थानों पर कतिपय लोगों द्वारा सरकारी चापाकल को अपनी निजी संपत्ति समझते हुए उसे अपने कब्जे में कर लिया है अथवा उसमें जेट पंप /मोटर आदि लगाकर अपने घरों में उपयोग कर रहे हैं। जबकि इस भीषण गर्मी में सार्वजनिक चापाकल का उपयोग सार्वजनिक हित में करना है ताकि लोगों के पेयजल की कमी को दूर किया जा सके।  इस बाबत कई लोगों द्वारा चापाकल का दुरुपयोग करने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी को प्राप्त हुई थी ।  जिसके आलोक में बीडीओ  राम रतन कुमार वर्णवाल ने इरगा  में जांच किया । जांच के दौरान भरत प्रसाद ठाकुर के द्वारा चापाकल का उपयोग मोटर लगाकर किये जाने की शिकायत सही पाया गया। इस बाबत बीडीओ ने भरत ठाकुर को 24 घंटे के अंदर चापाकल से मोटर हटाने और उसका सार्वजनिक उपयोग करने हेतु खुला रखने का निर्देश दिया ।  बीडीओ ने  इस दौरान कहा कि प्रखंड के  अंतर्गत इस प्रकार की  शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।