युग सृजेतादल (युवा प्रकोष्ठ) गायत्री परिवार, हजारीबाग ने जरूरतमंदों को करवाया भोजन


परमपूज्य गरूदेव एवं माताजी के आशीर्वाद से आदरणीय डूंगर मल जैन (संस्थापक & प्रथम मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी, गायत्री शक्तिपीठ हज़ारीबाग) एवं युगसृजेता दल (युवा प्रकोष्ठ), अखिल विश्व गायत्री परिवार हजारीबाग के  सहयोग से माता भगवती भोजनालय, अर्जुन साव जी भाईसाहब (गायत्री परिजन) के घर शंकरपूर, हजारीबाग से भोजन वितरण के 47 वे दिन जरूरत मंद एवं असहाय लोगों के लिए भोजन में पूड़ी सब्जी अपने हाथो से  बनाकर 250 लोगों के बीच आपदा निवारण युवा वाहिनी हजारीबाग जिले के युगसृजेता दल (युवा प्रकोष्ठ) के द्वारा रैदास मन्दिर, बैहरी (चानो) , हजारीबाग में वितरित किया गया।

आज के भोजन सामग्री का सहयोग अमर जैन, मीना स्टोर, मेन रोड हजारीबाग के द्वारा किया गया। जिला युवा प्रकोष्ठ की ओर से भाईसाहब को बहुत - बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। यदि कोई भाई या बहन इस शुभ कार्य मे अपना सहयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी दे सकते हैं। सहयोग करने वाले भाइयों एवं किये जाने वाले सहयोग सामग्री को सार्वजनकि कर पूरी पारदर्षिता रखी जायेगी इसके लिए जिला युवा प्रकोष्ठ सदा संकल्पित है।

संपर्क सूत्र :-

1. डूंगर मल जैन -  91137 33141
2. रमेश कु० स्नेही- 74883 07030
3. अर्जुन साव- 9931180143
4. धनंजय कुमार- 8210481088