कांग्रेस ओबीसी विभाग की तरफ से जिला अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।



कांग्रेस ओबीसी विभाग की तरफ से जिला अध्यक्ष सुरजीत नाग वाला की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना दी गई थी की क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सरकार के गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया जा रहा है और इसी के परिपेक्ष में हजारीबाग से ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला प्रदेश महासचिव डॉ प्रकाश कुमार जिला उपाध्यक्ष नागेश्वर मेहता जिला उपाध्यक्ष असगरी अंजुम जिला सचिव संतोष गुप्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुड्डू सिंह ने कटकमदाग और सदर प्रखंड के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया। और इसी क्रम में प्रवासी मजदूरों से बातचीत की और उनके सुख-दुख को जाना। मौके पर प्रवासी मजदूरों ने बताया कि उन्हें वहां क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है, और ना ही कोई पदाधिकारी इसकी सुधि ले रहे हैं। इस बाबत प्रदेश के महासचिव डॉ प्रकाश कुमार ने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर के जो प्रवासी मजदूर हैं वह भगवान भरोसे जीवन यापन कर रहे हैं, उन्हें देखने वाला कोई भी नहीं है। ओबीसी के जिला अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने कहां की जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बने हैं उसमें सरकार के तरफ से जारी जो गाइडलाइन है, उसका पालन नहीं हो रहा है, प्रवासी मजदूरों को अपने घर से भोजन मंगा कर खाना पड़ रहा है, जबकि सरकार ने दीदी किचन और मुख्यमंत्री दाल भात योजना के अंतर्गत भोजन मुहैया कराने का निर्देश दिया है। इस मामले को हम लोग सरकार से अवगत कराएंगे, ताकि प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान उनके लिए भोजन पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।