लगातार तीसरे दिन भी क्वेरेन्टाइन केंद्र और आइसोलेशन केंद्र में जन विकास केंद्र हज़ारीबाग ने खाना खिलाया


लगातार तीसरे दिन भी क्वेरेन्टाइन केंद्र और आइसोलेशन केंद्र में जन विकास केंद्र हज़ारीबाग,कैथोलिक धर्मप्रान्त हज़ारीबाग के बिशप  आनंद जोजो, रुचि कुजुर और उसके टीम के सयुंक्त प्रयास से आई टी आई सिलवार क्वेरेन्टाइन सेंटर,और फॉरेस्ट ट्रेनिगं सेंटर कैनरी हिल  आइसोलेशन सेंटर में लगभग तीन सौ लोगो को सुबह का नाश्ता पूरी -सब्जी ,खिलाने का कार्य जारी रहा।अहले सुबह से जन विकास केंद्र में पूरी और सब्जी को पकाने में  बिशप आनंद जोजो ,झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा हज़ारीबाग जिलाध्यक्ष रुचि कुजुर,रॉजर नाईट,शिशिर स तिग्गा ,जोसफ तिर्की, अरुण लकडा,आशीष कु मुंडा,अनूप पूर्ति ,डेविड सुरीन, अनूप राजेश लकडा,दास कु एक्का,फिलीप तिग्गा,बर्नार्ड केरकेट्टा,फ़ा टॉमी,फ़ा मनोज तिर्की, फ़ा सुधीर फ़ा एम्ब्रोज़, फ़ा अन्टोनी,ब्रदर साइमन,ब्रदर सिल्वेस्टर,संत अन्ना की सुपीरियर सि नीलम,सि ब्लेस्सी, सि राजकिशोरी, सि उषा, सि अनुप्रिया, सि अश्मिता, सि रजनी,सि प्यारी,सि अनुपम, क्रिश्टिना मेरी ,संत अन्ना छात्रावास से सोनी टुडू,और संत रॉबर्ट बालिका छात्रवास से कल्याणी,अल्का, सुष्मिता, सुशीला खानसामा में अजय और सुमन इत्यादि ने सहयोग किया।कुछ दिनों तक इन दो  कोरोनटाईन केंद्र पर सुबह का नाश्ता इस टीम द्वारा ही दिया जाएगा।