टाटीझरिया प्रखंड में कोरोना वायरस जैसे महामारी के कारण सुहागिन स्त्रियों ने पति के दीर्घायु और अपने अखण्ड सुहाग की कामना को ले सादगी के साथ पूजा अर्चना की। यह पुण्य पर्व ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन किया जाता है ।सुहागिन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए व्रत रखती है ।पूजा के एक दिन पूर्व वट वृक्ष के पास जाकर निमंत्रण देती है और दूसरे दिन श्रद्धा भक्ति से पूजा करती है । हरेक साल महिलाएं झुंड में वट वृक्ष के नीचे पूजन करती थी,श्रद्धा-भाव के साथ गीत गाकर ,सोलहों श्रृंगार से सुसज्जित हो पूजा करती थी। इस साल स्त्रियां चार-पांच की संख्या में जाकर सामाजिक दूरी बनाते हुए पूजा की। दारू प्रखण्ड के दारू, इरगा,हरली, जिनगा, पुनाय, मेढकुरी, कबिलासी, झुमरा टाटीझरिया के टाटीझरिया, भाराजो, अमनारी खैरा बेडमक्का,नारायणपुर,खम्भवा,बांडीह,दुधमनिया,धरमपुर,मण्डपा, डूमर ,कोल्हू,बेडम, होलंग में सादगी के साथ पर्व मनाया गया।