निरंतर 63 वें दिन असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए संचालित हुआ यह भोजनालय
मानवता के पुजारी हैं सदर विधायक- जानकी यादव
कोरोना के जंग के बीच लॉकडाउन शुरू होने के पश्चात से निरंतर 63 वे दिन असहाय और जरूरतमंद लोगों के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा झंडा चौक अवस्थीत विधायक कार्यालय में अधिष्ठापित नमो आहार केंद्र संचालित हुआ और करीब 500 भूखे लोगों को भोजन कराया गया और शीतल पेय के रूप में माजा पिलाया गया। शनिवार को उक्त भोजनालय संचालन के 63 वे दिन सदर विधायक मनीष जायसवाल के साथ बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने भी अपना हाथ बंटाया और जरूरतमंदों के बीच गर्म स्वादिष्ट पौष्टिक युक्त खिचड़ी परोसा। नेताद्वय ने सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए खिचड़ी का वितरण किया तो लोगों ने भी कोरोना संक्रमण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए दूरी बनाकर कतारबद्ध तरीके से खड़े होकर एक- एक कर भोजन ग्रहण किया। इधर कटकमदाग प्रखंड स्थित कुसुंभा क्वॉरेंटाइन सेंटर में विधायक श्री जायसवाल द्वारा स्थानीय विधायक प्रतिनिधि अजय साहू, भाजपा कार्यकर्ता कमल साहू, सुरेंद्र गुप्ता और चेतलाल गोप के माध्यम से यहां प्रवास कर रहे सभी 30 श्रमिकों के बीच सत्तू और मास्क का वितरण किया गया।
मौके पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि सदर विधायक मनीष जायसवाल मानवता के पुजारी हैं। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड प्रदेश में इस आफत काल में किसी जनप्रतिनिधि ने इनके इतना समर्पित भाव से लोगों की सेवा नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र वासी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें नेता नहीं मनीष जायसवाल के रूप में एक बेटा और भाई मिला है जो उनके हर एक सुख- दुख में कदम से कदम मिलाकर चलने का मद्दा रखता हो ।