होम क्वारंटाईन में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री आहार पैकेट्स भेजा गया|




विभिन्न प्रखंडों के लिए जा रहे वाहनों को विधायकों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना|

वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जारी लॉकडाउन में झारखंड राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को होम क़्वारन्टाइन में भेजा जा रहा है वैसे लोगो के लिए मुख्यमंत्री आहार (सूखा राशन फूड पैकेट्स) का वितरण करने का निर्णय लिया गया है |
शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से  
 मुख्यमंत्री आहार पैकेट्स लदे वाहनों को मांडू विधायक जेपी पटेल, बरही विधायक उमाशंकर अकेला , बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव तथा उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संबंध में उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि हजारीबाग जिले में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को होम क़्वारन्टाइन किया जा रहा है| होम क़्वारन्टाइन में रह रहे व्यक्तियों को आपदा प्राधिकार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया है| वैसे लोग जो 5 मई के बाद हजारीबाग आये हैं वे होम क़्वारन्टाइन के लिए घरों में भेजे गए हैं उन्हें एक बार सूखा राशन फूड पैकेट्स उपलब्ध कराया जाएगा,जिसमें 10 किलो चावल,1 किलो अरहर दाल,1 किलो चना दाल, 1 लीटर सरसों तेल तथा 1किलो नमक है|
इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी संतोष सिंह एवं नजारत उपसमाहर्ता डेविड बलिहार उपस्थित थे |