हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि 30 मई को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में 18 संदिग्ध भर्ती हैं | जबकि फारेस्ट ट्रेनिंग सेण्टर के आइसोलेशन वार्ड में 43 मरीज भर्ती है| 44 मरीज जो कोविड पॉजिटिव है जिसमे एचएमसीएच में 31 एवं आरोग्यम हॉस्पिटल 13 मरीज भर्ती है तथा उनके सेहत में दिन ब दिन सुधार हो रहा है | शनिवार को 41 सैम्पल कोविड जाँच हेतु रिम्स रांची भेजा गया है।तथा 6 संदिग्धों का कोविड जाँच के नव स्थापित ट्रूनेट लैब हज़ारीबाग़ भेजा गया है |
अब तक कुल 3017 मरीजों का सैंपल कोविड-19 जाँच हेतु भेजा गया है जिसमें 2481 का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 469 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट का इंतज़ार है।उन्होने बताया की 14 कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल दोबारा कोविड जाँच हेतु रांची,रिम्स तथा 9 कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल दोबारा कोविड जाँच हेतु एमजीएम,जमशेदपुर भेजा गया है |