क्वरंटाइन अवधि पूरा करने वालों को दी गई घर जाने की अनुमति ।


दारू प्रखंड के इरगा पंचायत क्वरंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय बड़वार में रह रहे लोगों को  अगले 14 दिन तक होम क्वरंटाइन में रहने के निर्देश के साथ मंगलवार को छोड़ा गया ।  इस दौरान उन लोगों से घोषणा पत्र, शपथ पत्र और जिम्मानामा प्राप्त किया गया।  साथ ही सभी लोगों का स्क्रीनिंग कराते हुए सभी के स्वस्थ्य पाये जाने के बाद घर जाने की अनुमति दी गई।  जहां उन्हें अगले 14 दिनों तक होम क्वरंटाइन में रहने को कहा गया ।

 इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी विनोद तिर्की, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कपिल मुनि, मुखिया तिरलोकी प्रसाद यादव, महाबीर यादव, राजीव कुमार,  चितरंजन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।