ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन द्वारा पिछले 7 दिनों से देशभर के विभिन्न राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को फलों तथा अन्य खाद्य सामग्रियों को देकर उन्हें सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है ।ऑल इंडिया डीएसओ के जिलाध्यक्ष जीवन कुमार ने कहा कि पूरे देश में तकरीबन दस करोड़ से ज्यादा प्रवासी मजदूर हैं। ज्यादातर मजदूर दक्षिण भारत से आ रहे हैं, जिसमे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओड़िसा मुख्य राज्य है। लॉक डाउन की स्थिति में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला वर्ग वर्तमान समय में मजदूर ही दिख रहा है, हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल साइकल या अन्य किसी भी माध्यम से वापस लौटने को मजबूर हैं। कोई ना कोई तो घटिया राजनीति कर रहा है जिसका परिणाम यह प्रवासी मजदूर को झेलना पड़ रहा है। वरना ये इतनी तपती गर्मी में अपनी जान की परवाह किए बगैर ऐसे बुरे हालात में वापस लौटने को विवश नहीं होते। इस काम में कई लोग डीएसओ का साथ दे रहे हैं। आज सुधीर कश्यप, सुमित कुमार, मारुति कुमार, राजू कुमार और तस्लीम अंसारी ने राहत सामग्री देकर समाज के प्रति अपनी कर्तव्यनिष्ठा जाहिर की। ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन का यह छोटा सा प्रयास जारी है ताकि ऐसे मजदूरों को थोड़ी बहुत राहत पहुंचाई जा सके। राहत सामग्री बांटने का काम अगले दिनों में भी जारी रहेगा। राहत सामग्री बांटने वालों में जिला अध्यक्ष जीवन यादव, उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ,जिला सचिव शेखर उपाध्याय, मोहम्मद साकिब खान, रोहित कुमार ,सोनी कुमारी, नीतू महतो, प्रियंका कुमारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।