हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 27 मई को हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसोलशन वार्ड में 13 संदिग्ध भर्ती हैं | जबकि फारेस्ट ट्रेनिंग सेण्टर के आइसोलेशन वार्ड में 62 मरीज भर्ती है|बुधवार को 141 नए सैम्पल कोविड जाँच हेतु रिम्स रांची भेजा गया है। साथ ही 4 इलाजरत कोविड मरीजों की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात उन्हें छुट्टी दे दी गयी है |
अब तक कुल 2756 मरीजों का सैंपल कोविड-19 जाँच हेतु भेजा गया है जिसमें 2248 का कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आया है एवं 457 मरीजों के सैंपल रिपोर्ट का इंतज़ार है।