बौधा डैम में डुबे युवक का निकला शव, बक्सपुरा गौताखोर टीम के द्वारा निकाला गया शव।


टाटीझरिया - प्रखण्ड के भराजो पंचायत स्थित अमनारी गांव के बौधा डैम में स्नान करने के दौरान   हेमराज भुइंया पिता स्व.मंगर भुइंया उम्र लगभग 40 वर्ष की मौत हो गई ।  बौधा डैम में स्नान करने के लिये गया और वही डूब गया । डुबते देख लोग ने उनकेे परिजनों को खबर दिया । हो हल्ला होने पर  आनन फानन में ग्रामीण  युवकों ने डैम पहुंच कर शव को झगर के सहारे लगभग दो से तीन घण्टे लगातार खोज किया लेकिन शव को नही निकाला गया ।बाद में बक्सपुरा के गोताखोर टीम  द्वारा शव को डैम से निकाला गया   । टाटीझरिया थाना प्रभारी चन्दन कुमार साव ने शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया । ग्रामीणों में अरुण कुमार,समाजसेवी उपेंद्र पाण्डेय , सूरज कुमार, महेश अग्रवाल,अजित कुमार,राजकुमार सिंह समेत अन्य लोग  शामिल थे। मौके पर टाटीझरिया थाना प्रभारी चन्दन कुमार साव डीएसपी ओमप्रकाश,  बीडियो साइनी तिग्गा,सीओ विजय कुमार,उपस्थित थे।