उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडियाकर्मियों को बताया की सभी सात नए संक्रमित प्रवासी मुंबई से बस,ट्रक,इनोवा आदि वाहनों से जिला में पहुंचे थे,जिनको चौपारण स्थित चोरदाहा बॉर्डर एवं हजारीबाग स्थित संत कोलंबस मैदान में स्क्रीनिंग व सैंपल लेकर 4 लोगों को सिलवार स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं तीन अन्य लोगों को बरही स्थित उपकारा में कोरंटीन किया गया था| उन्होंने बताया संक्रमित व्यक्तियों के प्रारंभिक संपर्क विवरणी के आधार पर यात्रा के दौरान लगभग 150 लोगों की पहचान कर सैंपल कलेक्शन का काम किया जा रहा है| संक्रमित व्यक्ति जिला के ईचाक,चौपारण,सदर,पदमा आदि प्रखंडों के रहने वाले प्रवासी हैं|
उपायुक्त ने बताया की दिन प्रतिदिन महानगरों से रोजाना सैकड़ों प्रवासी जिला में आ रहे हैं जिससे स्क्रीनिंग व सैंपल कलेक्शन के लिए संत कोलंबस मैदान एवं चोरदाहा बॉर्डर चौपारण में शिविर लगाए गए हैं जिला में आज लगभग 1500 लोगों के आने की संभावना जताते हुए कहा आने वाले अगले 5 दिनों में 10 से 12000 के करीब प्रवासियों के आने की संभावना है | उन्होंने कहा आने वाले प्रवासियों के स्क्रीनिंग में पंचायत स्तर पर गठित समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण है सोशल पुलिसिंग ग्राम स्तर के वॉलेंटियर्स,मुखिया ,चौकीदार आदि आने वाले हर प्रवासियों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें जांच कराने में सहयोग करें | सामाजिक दूरी का अनुपालन सहित प्रवासियों को कोरन्टाइन नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है|
सदर अस्पताल में लगाया जा रहा है ट्रू नेट कोविड-19 जाँच उपकरण लगभग 1 घंटे में पता लगाया जा सकेगा कोरोना संक्रमण: अस्पताल अधीक्षक|
प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने बताया की सदर अस्पताल में नन-कोविड-19 की व्यवस्था की गई है जिसके तहत इलाज से पूर्व मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की जाँच की सुविधा मिलेगी| प्रतिदिन अधिकतम 40 मरीजों के सैंपल की जांच इस मशीन से की जा सकेगी|वही ईद पर्व के मद्देनजर उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद को अपने-अपने घरों पर ही मनाएं सामाजिक दूरी एवं लॉक डाउन का पालन करें| अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले बाजार या मेला लगाने की अनुमति नहीं है | रात्रि 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक जिला में निषेधाज्ञा लागू है पूरा जिला में धारा 144 लागू किया गया है,पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत जिला में पुलिस के अतिरिक्त रैपिड एक्शन फोर्स,झारखंड पुलिस बल की तैनाती की जाएगी| लोग शांतिपूर्वक संयमित होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद का पर्व मनाए| जिला में बढ़ते कोरोना आशंकाओं के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचें तथा सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना संक्रमण को तोड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये|उन्होंने बताया की लोक डाउन उल्लंघन मामले पर पिछले 24 घंटे में ₹36000 का जुर्माना वसूला गया है तथा 8 मामले दर्ज कर 34 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है,जबकि अब तक 132 मामले दर्ज कर 448 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है 136 गिरफ्तारियां हुई हैं| जबकि पंद्रह लाख चाउवन हज़ार का जुर्माना वसूला गया है|