सदर विधायक मनीष जायसवाल के कार्यालय परिसर में 64 वें दिन निरंतर रूप से नमो आहार केंद्र शुचारू रहा। जहां खुद विधायक श्री जायसवाल ने अपने हाथों से प्रतिदिन की भांति रविवार को भी करीब 400 जरूरतमंद लोगों के बीच खिचड़ी परोसा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन किया गया ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि समाज में रहने वाले हम सभी जिम्मेवार नागरिकों का यह दायित्व बनता है कि आपदा की इस घड़ी में हमारे बीच से कोई भूखा ना रहे। इसी को ध्यान में रखते हुए उक्त भोजनालय के माध्यम से प्रतिदिन लोगों को शुद्ध और पौष्टिक युक्त आहार उपलब्ध कराया जा रहा है ।