रिलीफ़ फ़ॉर नीडी वन्स के सेवा के 64वे दिन पूरे स्ट्रीटब्यूज़्ज़ टीम सैलूट करती है इस जस्बे को l


रिलीफ़ फ़ॉर नीडी वन्स के सदस्य
गत २९ मार्च से रोज़ ४०० लोगों को भोजन करवाने का काम रिलीफ़ फ़ॉर नीड वन्स  लगातार भोजन करवा रहे हैं।बिना किसी दिखावे और पब्लिसिटी के क्यू एंड कप्स, फ़्रेंच बिन,  शिवशक्ति टेन्ट हाउस , बिट्स किलर, श्री राम ट्रेडिंग के सदस्यों पूर्ण रूप से जन सेवा में लगे हैं।अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त कर २९ मार्च से ही ग़रीबों के सेवा में लगे हैं।

इस कार्य में लगभग २०० लोगों को लक्ष्मी पेट्रोल पम्प के सामने रोज़ खाना सरकार द्वारा निर्देशित तरीक़े से सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है | पहले हाँथ धुला कर पंक्ति में दो हाँथ की दूरी पर खड़े कर खिलाया जाता है।यहाँ खाना खिलाने के बाद इनके द्वारा वैसे लोग जो खाना लेने यहाँ नहीं आ पाते उनके पास मारुति भैन के द्वारा लगभग हज़ारीबाग़ के हर एक वार्ड में जा कर खाना पहुँचने का काम किया।

प्रशासन  के द्वारा भी इस संस्था को कई जगह खाना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी क्वॉरंटीन सेंटर में रखे गए प्रवासी मज़दूरों को भी भोजन करवाने का काम इनके द्वारा किया जाता था ।दूसरे प्रदेश से आ रहे जो हज़ारीबाग़ हो कर गुज़र रहे मज़दूरों के बसों को रुकवा कर भी इनके द्वारा खाना और पानी उपलब्ध करवाई जा रही थी । वहीं बच्चो के लिय बिस्कुट का पैकेट और फल भी दिया गया ।

युवकों के द्वारा जनता की सेवा में लगे पुलिसकर्मी को चाय पिलाने का काम संध्या पाँच बजे से प्रारम्भ किया जाता है।इस दरमियान ये हज़ारीबाग़ के सारे थाने और विभिन्न चौक पर तैनात अपने पुलिस बल के जवानो तक चाय और बिस्कुट पहुँचने का काम करते थे । वहीं  दूसरे राज्यों से आये दिहाड़ी मजदूर जो अपने राज्य लौट रहे हैं उन्हें भी रिलीफ़ टीम के द्वारा भोजन करवाया जा रहा था |

रात्रि के वक्त दूसरे ज़िले और राज्य जा रहे मज़दूर भाइयों और उनके गंतव्य तक पहुँचाने हेतु सम्भव कोशिश करते रहते है ।साथ ही अब टीम के द्वारा देश मे जिस तरह बेरोजगारी बढ़ रही है अब युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी।

वही टीम के द्वारा झारखंड राज्य औद्योग मंत्री सत्यनन्द भोक्ता से इस विषय पर टेलीफोनिक वार्ता भी हुई । इस परिस्थिति में हज़ारीबाग़ जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल है साथ ही रिलीफ़ टीम को चलने  में अभिभवकों और मित्रगणों का सहयोग मिला उन सभी लोगो को टीम की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया ।साथ ही इसी प्रकार सहयोग का आशा करती है ताकि टीम के द्वारा आगे भी समाज के लिय सेवा भाव से कम किया जा सकें।

कार्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं सुभाषचंद्र वर्मा, शशि वर्मा,चंदन सिंह,सौरव,मोना लीसा लकड़ा,समीर राज, विवेक प्रभाकर, बिट्टू सिंह, मनीष कुमार,दुर्गेश वर्मा,कुशल आर्यन,रोहित वर्मा, रिभा कुमारी, हर्ष कुमार,मणिकांत कुमार, शशिभूषण , सुप्रिया पांडेय, सजल कुमार, एवं अन्य सदस्यों है।