चावल, दाल, सब्जी के साथ शीतल पर मजा भी इन्हें पिलाया गया
सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा अपने विधायक कार्यालय परिसर में संचालित नमो आहार केंद्र शुक्रवार को भी नियमित रूप से 62 वें दिन शुचारू रहा और करीब 500 असहाय गरीब और जरूरतमंद लोगों ने यहां अपना पेट भरा। इन सभी जरूरतमंद लोगों के बीच प्रतिदिन की भांति चावल, दाल, सब्जी के साथ शीतल पेय माजा पिलाया गया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों ने भी सोशल डिस्पेंसिंग का पूरा पालन किया ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जब तक कोरोना का जंग जारी रहेगा हम भूख से जूझते और लड़ते रहेंगे। हमारा एकमात्र उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन कराकर उन्हें पेट की समस्या से निपटारा दिलाना है। उन्होंने हजारीबाग वासियों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घरों में ही रहे बेवजह बाहर ना निकले और लॉकडाउन का पूरा पालन करें ।