कोरोना योद्धा बनकर उभरे सदर विधायक, 61 दिनों से निरंतर भूख से लड़ रहे हैं जंग


भूखों को भोजन, प्रवासी श्रमिकों को राहत और कोरोना वारियर्स को भी दे रहे हैं पूरा सम्मान
 
जब तक हमारे शरीर में रहेगा दम तब तक अपने कर्तव्य व जनसेवा में तत्पर रहेंगे हम- मनीष

वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन के फेज-1 से लेकर चल रहे फेज- 4 तक निरंतर अपनी कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए और जनसेवा में तल्लीन रहकर कोरोना योद्धा बनकर सदर विधायक मनीष जायसवाल उभरे हैं। बीते 61 दिनों से वे निरंतर भूख से जंग लड़ रहे हैं और प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को अपने हाथों से परोसकर पका हुआ भोजन भरपेट खिलाकर उन्हें संतुष्ट करते हैं। इसके लिए उन्होंने विधायक कार्यालय में नमो आहार केंद्र नामक भोजनालय की स्थापना की, क्षेत्र में कुल आठ नमो चलंत भोजनालय का संचालन कराया। जिसके माध्यम से भूखे और जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराना, क्षेत्र के करीब 50,000 जरूरतमंदों तक कच्चा राशन युक्त नमो आहार फूड पैकेट्स का वितरण कराना, विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का खुद निरीक्षण कर उनतक राहत सामग्री पहुंचाना, कोरोना वारियर्स का सम्मान करते हुए उन्हें अल्पाहार और सुरक्षा सामग्री यथा मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराना जैसे प्रमुख कार्य के बाद वे हजारीबाग के जनमानस के दिलों में बड़े कोरोना योद्धा के रूप में स्थापित हुए हैं ।

प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी विधायक श्री जायसवाल ने अपनों के साथ मिलकर नमो आहार केंद्र के माध्यम से करीब 600 असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल और सब्जी परोसा और उनका पेट भरा। भोजन ग्रहण करने के पश्चात इन सभी लोगों के बीच शीतल पेय के रूप में माजा का भी वितरण किया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य तरह के एहतियात भी बरता गया।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जब तक हमारे शरीर में दम रहेगा तब तक अपने कर्तव्य जनसेवा में हम तत्पर रहेंगे। वे कहते हैं कि जनता ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ मुझे अपना प्रतिनिधि चुना उसी विश्वास को बनाए रखते हुए मैं भी अपनी जिम्मेवारी समझकर विपदा की इस घड़ी में उनकी सेवा में सदैव तत्पर हूं और भविष्य में भी रहूंगा ।