इंडिया डीएसओ छात्र संगठन द्वारा पिछले 6 दिनों से देशभर के विभिन्न राज्यों से वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को फलों तथा अन्य खाद्य सामग्रियों को देकर उन्हें सहयोग करने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है ।ऑल इंडिया डीएसओ के जिला अध्यक्ष जीवन यादव ने कहा कि पूरे देश में विभिन्न राज्यो से लौट रहे मज़दूरों की हालत बहुत खराब है,उचित व्यवस्था ना होने के कारण मजदूर तपती गर्मी में खुले वाहनों में भूखे प्यासे लौटने को विवश है,एक वाहन में सैकड़ों मजदूर जानवरो के जैसे वापस लौटने को विवश है।ऐसे हालात में सरकार द्वारा इन हालातो को दुरुस्त कर उन्हें सही तरीके से वापस लाने का उपाय किया जाना चाहिए,जिला उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि जिस परिस्थिति वे लौट रहे इस महामारी के फैलने की संभावना और बढ़ जाती है। लॉक डाउन की स्थिति में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला वर्ग वर्तमान समय में मजदूर ही दिख रहा है ,हजारों किलोमीटर की दूरी पैदल साइकल या अन्य किसी भी माध्यम से वापस लौटने को मजबूर हैं । जिला सचिव शेखर उपाध्याय ने कहा कि संगठन इस अभियान को आम लोगो के सहयोग से पिछले 6 दिनों से चला रही है,जिसमे हर दिन आम लोगो राहत सामग्री या आर्थिक रूप से सहयोग कर इस अभियान को बढ़ाने में मदद कर रही है। ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन द्वारा फल व राहत सामग्री देकर छोटा सा प्रयास पिछले 6 दिनों से जारी है ,ताकि ऐसे मजदूरों को थोड़ी बहुत राहत पहुंचाई जा सके ।राहत सामग्री बांटने का काम अगले दिनों में भी जारी रहेगा ।राहत सामग्री बांटने वालों में राज्य उपाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला अध्यक्ष जीवन यादव, उपाध्यक्ष पूजा कुमारी ,जिला सचिव शेखर उपाध्याय, मोहम्मद साकिब खान, रोहित कुमार ,सोनी कुमारी, नीतू महतो, प्रियंका कुमारी,ज्ञानचंद कुमार एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।