टाटीझरिया अंतर्गत इचाक प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में पड़ने वाले तीनो पंचायत के क्वारंटाइन सेन्टरों से कुल 46 लोगो का कोविड-19 हेतु जिला जांच दल द्वारा स्वाब सैंपल लिया गया। कल इन्ही दल के द्वारा टाटीझरिया अंतगर्त विष्णुगढ़ प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में पड़ने वाले पंचायतों से कुल 38 सैम्पल लिया गया था। इस प्रकार कल से आज तक मे कुल 84 लोगो का सैंपल लिया गया है।