बिरहोर टंडा ढेंगुरा एवं पडोस के गाँव के 100 से ज्यादा घरों में राहत सामग्री चूड़ा, गुड़, सत्तू, साबुन, और बच्चों के लिए चॉक्लेट दिए गए। इस कार्यक्रम मे प्रेदेश अद्यक्ष दिनेश कुमार जिला संजोगक अमेरिकन रविदास ,अनवर हुसैन, ढेंगुर पंचायत मुखिया कामेश्वर रविदास , अजित कुमार, मोहर दास, जयप्रकाश, दीलिप पासवान, राजेन्द्र कुमार, आदि ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और सामग्री वितरण किया। आने वाले समय मे भी मंच के द्वारा राहत कार्य कीए जाएंगे।