उप विकास आयुक्त विजया जाधव ने रविवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हजारीबाग जिले में शनिवार को 4 नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति बरकट्ठा,बडासी व टाटीझरिया के प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई व दिल्ली से श्रमिक एक्सप्रेस से आये थे जिन्हे राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हज़ारीबाग़ जिले में बनाये गए सिलवार सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था|
संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यो के जाँच की प्रक्रिया की जा रही है।उन्होंने बताया कि सभी पंचायतो में मुखिया को प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है |
मौके पर उन्होंने बताया कि हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज में पूर्व से इलाजरत कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है | वहीं सिविल सर्जन व एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अभी तक कुल 3017 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें 2610 कोरोना नेगेटिव मिले हैं तथा सक्रिय पाज़िटिव 48 केस है तथा 340 टेस्ट की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत हैं|
नये संक्रमितों को आरोग्यम अस्पताल में भेज दिया गया है। अब तक हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 31 एवं आरोग्यम अस्पताल में 17 संक्रमित इलाजरत हैं। वहीं एचएमसीएच में कोविड जांच के लिए स्थापित किए गए ट्रूनेट लैब में 11मरीजो का सैंपल भेजा गया है।