हजारीबाग जिले में 3 नए कोरोना संक्रमण की पुष्टि


उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हजारीबाग जिले में मंगलवार  को 3 नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति कटकमसांडी,टाटीझरिया तथा इचाक प्रखंड के प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई एवं दिल्ली से आए थे। राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हज़ारीबाग़ जिले के सिलवार में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था| हालांकि ये सभी क़्वारन्टाइन सेंटर में भर्ती थे इसलिए उनके संबंधित गांवों में कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता नहीं है तथा सभी पंचायतो में मुखिया को दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है |
मौके पर उन्होंने बताया कि हज़ारीबाग़ मेडिकल कॉलेज में पूर्व से इलाजरत कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है | वहीं मौके पर सिविल सर्जन ने बताया की हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में नव स्थापित ट्रूनेट मशीन से जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसमे आज 12 सैंपलो की जाँच की जा रही है | वहीं उपस्थित एचएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि अभी तक कुल 2607 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें 2166 कोरोना नेगेटिव मिले हैं तथा 33 पॉजिटिव है तथा 333 टेस्ट की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षारत हैं| जिसमे 15 कोरोना संक्रमित लोगो को इलाजोपरांत छुट्टी दी जा चुकी है |
पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक जिला में निषेधाज्ञा लागू है । जिला में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें|
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि में यातायात उन्लंघन मामले पर अब तक 2596 वाहनों के विरुद्ध 16 लाख 20 हजार रु का जुर्माना वसूला गया है|
साथ ही उन्होंने बताया की पुलिस प्रशासन दिन रात आम जन की मदद को लेकर खड़ी है|