20 एकड़ जमीन पर मनरेगा से फलदार वृक्षों का किया जाएगा वृक्षारोपण। प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा में दिया जा रहा है रोजगार ।


दारू प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मनरेगा के तहत  बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत 20 एकड़ जमीन पर आम सहित अन्य फलदार वृक्ष लगाने का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना अन्तर्गत नाला पुनर्जीवन, सोख्ता गडृढा आदि का निर्माण किया जा रहा है ताकि खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में संरक्षित कर जल संचयन की क्षमता बढायी जा सके और जिससे स्थाई परिसंपत्तियों का निर्माण हो सके। इससे संबंधित लाभुक आर्थिक रूप से संपन्न बन सकेंगे।  बागवानी कार्य में प्रारंभ से अगले 5 वर्षों तक उस में लगने वाले खाद, पौधा,  मजदूरी, घेरान आदि का खर्च मनरेगा मद से की जाती है । तत्पश्चात  संबंधित लाभुकों  को सौंप दिया जाता है ।  इस कार्य में जेएसएलपीएस से जुड़े एस एच जी का भी सहयोग लिया जा रहा है।  दारू प्रखंड में भी मनरेगा के अंतर्गत सैकड़ों मजदूर विभिन्न योजनाओं में काम कर रहे हैं । खासकर प्रवासी मजदूरों को भी इसमें जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।  इसके लिए प्रवासी मजदूरों के घर घर जाकर के सर्वे का कार्य किया जा रहा है ।  मनरेगा में कार्य करने के इच्छुक मजदूरों का   मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर मनरेगा के अंतर्गत काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मुखिया, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, पर्यवेक्षकों  के साथ एक बैठक की गई ।


बैठक में  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार बरनवाल,  मुखिया विनीता देवी,  मुखिया लक्ष्मी देवी,  वीरेंद्र प्रसाद,  तिरलोकी प्रसाद यादव, सुशीला देवी, पंचायत सचिव बैकुंठ दुबे, कनीय अभियंता अविनाश कुमार, अशोक कुमार, जगन्नाथ सिंह यादव,  जयप्रकाश पांडे,  रोजगार सेवक राजीव कुमार,  मो. सफीक, बालेश्वर प्रसाद, अनीता, सफीक, सुदामा आदि उपस्थित थे ।