जिला प्रशासन व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से जिले में लगातार प्रवासियों की घर वापसी जारी है। गुरुवार को विभिन्न राज्यों जिसमें तमिलनाडु, बंगाल, उड़ीसा, दिल्ली मुंबई आदि राज्यों के श्रमिक शामिल है। सभी श्रमिक अलग-अलग यातायात के माध्यम से हजारीबाग पहुंचे। जहां वेल्स ग्राउंड हजारीबाग में बने राहत शिविर में सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया। स्वास्थ्य प्रशिक्षण के आधार पर उन्हें आगामी 14 दिनों के लिए परिस्थिति अनुसार होम क्वॉरेंटाइन या सरकारी क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया।
ज्ञात हो कि राहत शिविर में आने वाले श्रमिकों के लिए जरूरत अनुसार प्रशासन द्वारा रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं हजारीबाग उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह का आदेश है कि कोई भी पैदल पलायन करने वाले श्रमिक हमारे जिले से गुजर रहे हो, तो उन्हें हमारे जिले में संचालित राहत शिविर में लाकर उनके खाने तथा उनके घर वापसी के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाए। दिनांक 28.05.2020 दोपहर 2 बजे तक हमारे जिले में 04 बसों का संचालन श्रमिकों को उनके गांव पहुंचाने के लिए किया जा चुका है।
जिला कंट्रोल रूम नंबर : 8002529349, 06546-264149, 6204369146 (WhatsApp No)
स्टेट हेल्पलाइन नंबर : 181, 104