जिले के 13726 गरीब, जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री दाल - भात केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध कराया गया भोजन।


मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र के माध्यम से जिले के सुदूर गांव में गरीब, जरूरतमंद लोग, मजदूर एवं बच्चों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु पूरे देश में लोग डाउन जारी है। विपदा की इस अवधि में जिले का कोई भी व्यक्ति भोजन जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित ना रह जाए, इस हेतु जिला प्रशासन हजारीबाग द्वारा जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव में दाल भात केंद्र का संचालन किया गया है। दाल भात केंद्र के माध्यम से लोगों को हर दिन शुद्ध, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 13726 लोग दाल भात केंद्र के माध्यम से प्रतिदिन भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
पूरे जिले में 108 मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र संचालित हैं।

जिला कंट्रोल रूम नंबर : 8002529349, 06546-264149, 6204369146 (WhatsApp No)
स्टेट हेल्पलाइन नंबर :181, 104.