तालियों और फूलों के साथ मरीज को किया गया अस्पताल से विदा...
कोरोना से जंग जितने पर कोरोना वॉरियर ने जिला प्रशासन तथा चिकित्सा कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मियों का शुक्रिया अदा किया...
कोरोना वॉरियर का सकुशल होना जिले के लिए राहत की खबर:- उपायुक्त...
- अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा भाव के उद्देश्य से पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं चिकित्सा कर्मियों एवं स्वास्थ्य कर्मी तथा जिला प्रशासन की टीम बधाई के पात्र हैं:- उपायुक्त...
मंगलवार को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड-19 वार्ड से एक अच्छी खबर आई है। अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में से 4 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चारों स्वस्थ व्यक्तियों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड से छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह एवं मार्गदर्शन का अक्षरस पालन करते हुए 14 दिनों के लिए प्रशासन द्वारा होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि इससे पहले हजारीबाग में 26 मई को भी दो प्रसूति महिलाओं सहित 5 संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता पाई है।