लॉकडाउन में जरूरतमंदों की उम्मीद बनकर उभरा है सदर विधायक कार्यालय
प्रचंड गर्मी में गरीबों को खाने के बाद शीतल पेय पिलाने हेतु समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने नमो आहार केंद्र को सौंपा 35 पेटी माजा बोतल
बीते दो माह से निर्बाध रूप से गरीबों के बीच भोजन परोस पाना मेरा सौभाग्य- मनीष जायसवाल
-------
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच लॉकडाउन में उत्साह से लबरेज होकर गरीबों, असहायों, बेसहारा जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल चिलचिलाती धूप हो या झमाझम बारिश या अंधड़- तूफान हर मौसम और परिस्थिति से जूझते हुए इन्होंने अपने सेवा कार्य को निर्बाध गति से शुचारु रखा और जरूरतमंदों को राहत पंहुचाई। उन्होंने विधायक कार्यालय परिसर में नमो आहार केंद्र नामक भोजनलय की स्थापना की, क्षेत्र में 08 नमो चलंत भोजनालय चलाया, करीब 50 हज़ार जरूरतमंदों के बीच कच्चा राशन युक्त फूड पैकेट्स का वितरण कराया, कर्मवीर कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी के बीच रिफेसमेंट पैकेट्स का वितरण कराया, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के बीच संक्रमण से सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर और मास्क का वितरण कराया, क्षेत्र के घर- घर में मास्क का वितरण और क्वॉरेंटाइन सेंटरों में प्रवास कर रहे प्रवासी श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण कार्य निर्बाध रूप से जारी है ।
बुधवार को सदर विधायक कार्यालय अवस्थित नमो आहार केंद्र भोजनालय के नियमित संचालन का सफल 60 वां यानी दो महीना पूरा हुआ। प्रतिदिन की भांति केंद्र संचालन के 60 वें दिन भी विधायक श्री जायसवाल ने खुद अपने हाथों से यहां आने वाले करीबर 550 जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, दाल और सब्जी परोसकर उन्हें खिलाया और उनका पेट भरा। केंद्र में शुरुआत दिन से ही वितरण और ग्रहण करने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागृति फैलाई गई और यहां भोजन ग्रहण करने वाले लोगों ने भी अनुशासित तरीके से कतारबद्ध होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया है। किचन के सेवादारों से लेकर वितरण करने वाले भी कोरोना संक्रमण को लेकर सभी तरह के एहतियात का ख्याल रखते हैं ।
हजारीबाग का तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को करीब 40 डिग्री सेल्सियस तापमान होने से यहां भोजन ग्रहण करने आने वाले लोग भी परेशान दिखे। लेकिन उनके दिल- दिमाग को ठंडक पहुंचाने के उद्देश्य से शहर के मुनका बगीचा निवासी व्यवसायी सह समाजसेवी अशोक अग्रवाल द्वारा नमो आहार केंद्र को 35 पेटी माजा उपलब्ध कराया गया। जिसमें 600 एमएल का कुल 1000 बोतल शामिल है। नमो आहार केंद्र में भोजन करने वाले सभी लोगों को माजा का शीतल पेय भी पिलाया जा रहा है। इससे पूर्व समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने नमो आहार के केंद्र को करीब 02 टन तरबूज उपलब्ध कराया था जिसे भी यहां आने वाले जरूरतमंद लोगों को खिलाया गया। विधायक श्री जायसवाल ने समाजसेवी अशोक अग्रवाल के इस पहल की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस आपदा काल में निर्बाध रूप से बीते 2 महीने से गरीबों के बीच भोजन परोस पाना मेरा सौभाग्य है और मैं खुद में गौरवांवित महसूस कर रहा हूं की इस कार्य में कइएक लोगों का मुझे तन, मन और धन से सहयोग प्राप्त हुआ और हो रहा है। उन्होंने उक्त केंद्र के निर्बाध रूप से संचालन के लिए इसमें सहयोग करने वाले सभी सेवादारों के प्रति कृतज्ञता जताई और उनके योगदान को लेकर उनकी सराहना की। उन्होंने समाज के सभी सक्षम लोगों से आगे आकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का भी आह्वान किया ।